A unit of sahyog samiti ( reg. No. 2496/2005-2006)
राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत की स्थापना योगिराज भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि मथुरा में वर्ष 2004 में संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मृदुल शर्मा जी ने की।
गरीब, असहाय की सहायता करना गरीबों को भोजन, कपड़ा और उनके रहने की उचित व्यवस्था कराना । उनके जीवन को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए लघु उद्योग, कुटीर
उद्योग लगा कर रोजगार की व्यवस्था करना।
युवाओं के लिए जागरूकता अभियान
देश भर में समाज में फैली बुराइयों जैसे नशाखोरी, अपराध, अन्याय, अत्याचार एवं भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठाने, युवाओं को संगठित कर आपसी सहयोग की भावना उत्पन्न करना
प्रमुख उद्देश्य है |
युवाओं को कर्तव्याधिकार के प्रति जागरूक करना ।देश भर में ईमानदार निष्ठावान पत्रकार नियुक्त करना। देश सेवा करने के इच्छुक नागरिकों को एकजुट करना निष्ठावान , जागरूक नागरिकों को आगे लाने का कार्य करना।
अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाना
राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन हर प्रकार के अन्याय,अत्याचार,भ्रष्टाचार एवं बुराई जैसे महिलाओं के साथ हो रहे अपराध, बालश्रम , सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, के विरुद्ध आवाज़ उठाने में गरीब असहाय को न्याय दिलाने में सहायता करता है अन्याय
अत्याचार से पीड़ित की सहायता करना | राह से भटक रहे युवाओं को योग्य व् जागरूक युवाओं की सहायता से सही मार्ग पर लाना।
स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का प्रचार प्रसार करना, स्वास्थ्य शिविर लगाना, चिकित्सालयों की स्थापना करना , गरीब असहाय को योग्य चिकित्सकों द्वारा निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाना ।
महिला कल्याण एवं सशक्तिकरण
महिलाओं के लिए योग्य महिलाओं ओर युवतियों की सहायता से महिला जागरूकता कार्यक्रम एवं महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाना | युवतियों और महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर स्वावलम्बी बनाना , लघु उद्योग , उद्योगों का प्रशिक्षण प्रदान कर , उद्योगों की स्थापना करना स्वयं सहायता समूह बनाना सरकार से सहायता प्रदान कराना। जीवन शैली को उत्तम बनाना ।
बाल कल्याण एवं शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम एवं सरकारी लाभ पात्रों तक पहुंचाने हेतु
गांव गांव घर घर जाकर शिक्षा से वंचित बालकों को युवाओं को खोज कर शिक्षा के महत्व को समझाना और उन्हें शिक्षित करना । सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को देश भर में राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन के कार्यकर्ताओं की सहायता से क्रियान्वित करना | देश ओर समाज के विकास के लिए स्वयं सेवी संंस्था शिक्षा संस्थाओं के सहयोग से देश भर में स्कूल, कॉलेज ,नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करना , अस्पताल, वृद्दाश्रम, अनाथाश्रम, महिला आश्रय सदन की स्थापना एवं सञ्चालन करना, राज्य सरकार , केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को देश भर में क्रियान्वित करना ।
युवाओं को पत्रकारिता से एवं आर टी आई कार्यकर्ता तैयार करना
समाचार पत्र , पत्रिका न्यूज चैनल का संपादन एवम प्रकाशन करना । आर टी आई कार्यकर्ता तैयार करना, देश भर में निष्ठावान ईमानदार , पत्रकार नियुक्त कर राष्ट्र सेवा का अवसर प्रदान करना। देश भर में युवाओं को संगठित कर समाज सेवा और देश सेवा से जोड़ना। भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करना , अपराधियों को चिन्हित कर पकड़वाना । प्रशासन के सहयोग से गरीब असहाय को न्याय दिलाना।
स्वरोजगार की स्थापना
देश के नागरिकों हेतु स्वरोजगार की स्थापना करना , रोजगार के अवसर उत्पन्न करना , मार्गदर्शन करना , आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना । सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर लघु उद्योग, उद्योगों की स्थापना करना । स्वयं सहायता समूह बनना ।
संस्थाओं की सहायता एवं मार्गदर्शन
स्वयंसेवी संस्थाओ से संपर्क स्थापित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का क्रियान्वयन कराना। सरकारी सहायता प्रदान कर उसका उपयोग देश के विकास में करना। स्वयं सेवी संस्थाओ के कागजात पूर्ण करा करने में सहयोग व् मार्गदरशन करना। संस्थाओ ने रजिस्ट्रेशन, 12A , 80G पंजीकरण,निति आयोग पंजीकरण , CSR 1 , आदि व् सहायता जनकल्याण हेतु ,सभी समाज सेवियो को एकजुट कर जनसेवा देश सेवा की भावना से कार्य करना।
विद्यालय संचालकों एवं उद्योगपतियों से संपर्क स्थापित कर महत्वाकांक्षी राष्ट्र के विकास हेतु विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन करना। जैसे कौशल विकास योजना आदि। विद्यालयों की स्थापना , महाविद्यालयों की स्थापना ,अस्पतालों की स्थापना, लघु उद्योगों की स्थापना, रोजगार सृजन केंद्रों की स्थापना,विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों स्थापना। राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान भी चलाता है जैसे - स्वास्थ्य जागरूकता, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण अभियान, भारतीय नागरिकों के कर्त्तव्य एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता अभियान, नशा उन्मूलन अभियान,जानलेवा बीमारियों के प्रति जागरूकता अभियान जैसे- (HIV AIDS, DENGUE, covid19 ETC.). संगठन को और मजबूत बनाने के लिये संगठन के सदस्यता फॉर्म में या कांटेक्ट अस पर जाकर आवश्यक सूचना भरकर संगठन के सदस्य बनें हमें एक और देश भक्त का इन्तजार है .